जेल प्रबंधन पर विचाराधीन कैदी के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का लगा आरोप

मामले में जख्मी हालत में कैदी ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई।

जेल प्रबंधन पर विचाराधीन कैदी के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का लगा आरोप

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़- उप कारागार बाढ़ में आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काट रहे विचाराधीन कैदी सूरज कुमार और सनी कुमार ने बाढ़ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में शिकायत कर दर्ज कराते हुए जेल प्रबंधन के द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में बेरहमी से मारपीट करने के बाद उसके बदन को जलते हुए सिगरेट से दागने का भी आरोप है।पीड़ित के मुताबिक घटना 8 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे के आसपास की है।जिसमें जेल के सुधीर शर्मा सिपाही, संजय कुमार और इकबाल सहित तीन चार अन्य सिपाही के द्वारा वार्ड में पहुंचकर बेरहमी से  साथ उसके मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि घटिया किस्म के भोजन और व्यवस्था का विरोध सूरज और शनि के द्वारा किया गया था। जिसके चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। वही जेल उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने बताया कि वार्ड में आपत्तिजनक सामान की जांच पड़ताल चल रही थी। जिसके आलोक में छापेमारी के दौरान उसके पास से मोबाइल मिला था। लेकिन उसने मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया। जिसके चलते इस तरह की शिकायत की गई है।

/

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0