राजधानी सहित पूरे पटना जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए , शुक्रवार से लॉकडाउन ।

Lockdown since Friday in view of the rising case of Corona in the entire Patna district including the capital

राजधानी सहित पूरे पटना जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए , शुक्रवार से लॉकडाउन ।
पटना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर राजधानी सहित पूरे जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान भारत सरकार और इससे संबंधित संस्थाएं और कार्यालय एवं पब्लिक कॉरपोरेशन बंद रहेंगें।
यह सब सेवाएं चालू रहेंगी।
आर्म्ड पुलिस फोर्स, ट्रेजरी,  पैट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी इत्यादि जैसी सेवाएं जारी रहेंगी. आपदा प्रबंधन व ऊर्जा से संबंधित सेवाएं चालू रहेंगी. पोस्ट ऑफिस एवं नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर काम करते रहेंगे. जिला प्रशासन ने ट्रेजरी, इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर को लॉकडाउन से अलग रखा है।
राशन दुकान, सब्जी, डेयरी एंड मिल्क, मीट एंड फिश शॉप, एनिमल फ्रूट एंड वेजिटेबल की दुकानें सुबह  6:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुली रहेंगी।
 इस दौरान न्यायिक सेवाएं पटना हाई कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार चलेंगे. लॉकडाउन में हॉस्पिटल, उत्पादन एवं वितरण से जुड़ी इकाइयां दोनों चलती रहेंगी.  डिस्पेंसरीज, केमिस्ट, मेडिकल इक्विपमेंट शॉप, लैबोरेट्री, क्लीनिक,  नर्सिंग होम्स, एंबुलेंस सेवाएं इत्यादि  पहले की तरह ही जारी रहेंगी. बैंक इंश्योरेंस ऑफिस खुले रहेंगे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट सर्विसेज से संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी.
यह सब बंद रहेंगे
लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के सभी दफ्तर बंद रहेंगे.   इस दौरान सभी धार्मिक स्थल एवं पब्लिक प्लेस बंद रहेंगे. व्यवसायिक एवं निजी इस्टेब्लिसमेंट बिल्कुल ही बंद रहेंगे.हालांकि पुलिस, होमगार्ड जवान, सिविल डिफेंस, अग्निशमन एवं इमरजेंसी सेवाएं, आपदा प्रबंधन एवं चुनाव से जुड़े कर्मियों की सेवाओं पर रोक नहीं रहेंगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
6
dislike
5
love
8
funny
2
angry
2
sad
3
wow
1