मद्य निषेध विभाग लगातार अवैध शराब निर्माण और सेवन के खिलाफ छापेमारी करने में जुटी

बाढ़ मध निषेध विभाग द्वारा 21 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गए जेल

मद्य निषेध विभाग लगातार अवैध शराब निर्माण और सेवन के खिलाफ छापेमारी करने में जुटी
मद्य निषेध विभाग लगातार अवैध शराब निर्माण और सेवन के खिलाफ छापेमारी करने में जुटी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर बाढ़ अनुमंडल के कई थाना क्षेत्र में नोडल छापेमारी की गई। जिसमें बाढ़ पंडारक और बेलछी इलाके में हुई सघन छापेमारी के दौरान 21 लोगों को विभाग ने गिरफ्तार करते हुए पटना उत्पाद विशेष न्यायालय भेज दिया है। विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग लगातार अवैध शराब निर्माण और सेवन के खिलाफ छापेमारी करने में जुटी हुई है।एक दल आज भी गंगा दियारा इलाके में छापेमारी करने में जुटी हुई है जो कि देर शाम तक छापेमारी करेगी।मध निषेध विभाग के पुलिस बल को सबसे ज्यादा परेशानी पकड़े गए शराब माफिया और शराबियों को पटना उत्पाद विशेष न्यायालय ले जाने में हो रही है।अधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2022 से पहले छापेमारी में पकड़े गए शराब माफिया और शराबी को बाढ विशेष उत्पाद न्यायालय में सुपुर्द किया जाता था  लेकिन 12 अक्टूबर से यह प्रक्रिया पटना उत्पाद विभाग के अधीन चला गया है। जिसके चलते दो वाहन और पुलिस बल शराब माफिया को पटना लाने ले जाने में ही परेशान हैं।जिसके चलते विभाग को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  हालांकि विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरा और स्वान दस्ता होने के चलते छापेमारी करने में काफी सहूलियत हो रही है।साथ ही छापेमारी दल को बॉडी औरमर और हेलमेट की व्यवस्था हो जाने से काफी सहूलियत हो रही है। लेकिन पटना आने जाने की परेशानी के चलते विभाग के हौसले में कुछ कमी आई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0