रेलवे स्टेशन पर बना ऊपरी पैदल पुल काफी पुराना होने के कारण हुआ जर्जर,कभी भी हो सकता है हादसा

दानापुर मंडल रेल के कई वरीय पदाधिकारी स्टेशन का निरीक्षण करते हैं।लेकिन इस गंभीर समस्या के प्रति आज तक किन्हीं का ध्यान नहीं गया।

रेलवे स्टेशन पर बना ऊपरी पैदल पुल काफी पुराना होने के कारण हुआ जर्जर,कभी भी हो सकता है हादसा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर मंडल रेल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर कई दशक पूर्व बनाया गया रेलवे ऊपरी पैदल पुल पूरी तरह से अब जर्जर हो गया है।हाल के दिनों में इस पुल का विस्तारीकरण करते हुए प्लेटफार्म संख्या 2/3 से चार तक ले जाया तो गया है।लेकिन प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर पुराना ही बना हुआ है। जिसके चलते उसके कई लोहे के प्लेट जंग लगकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।यहां तक की स्लेप भी टूट कर अक्सर गिरता रहता है। भीड़भाड़ के साथ जब यात्री ऊपरी पुल का इस्तेमाल करते हैं तो जोरदार कंपन होने लगता है।जिसके चलते अक्सर यात्री रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुए रेलवे पटरी को आर पार कर जाना ही पसंद करते है।कई बार दानापुर मंडल रेल के कई वरीय पदाधिकारी स्टेशन का निरीक्षण करते हैं।लेकिन इस गंभीर समस्या के प्रति आज तक किन्हीं का ध्यान नहीं गया। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0