दो किसान फसल क्षति के नाम पर ऑनलाइन ठगी के हुए शिकार

प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचकर इसकी शिकायत की गई और थाना को डाक से आवेदन भेज दिया गया है।

दो किसान फसल क्षति के नाम पर ऑनलाइन ठगी के हुए शिकार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- प्रखंड के अचूवारा गांव के नवल किशोर सिंह और कुमार मुन्ना नामक 2 किसान 2 दिनों के भीतर ऑनलाइन साइबर क्राइम के शिकार हो गए नवल किशोर प्रसाद सिंह से 6500 ठगी किए गए। वही कुमार मुन्ना से 24500 रुपए के लिए गए। किसान ने बताया कि कृषि विभाग के पटना कार्यालय का हवाला देकर फसल क्षति आपूर्ति के आलोक में पैसे यथाशीघ्र अकाउंट में भेजे जाने के नाम पर उन्हें फंसाया गया उनके द्वारा भरे गए दस्तावेज को उन्हें पढ़कर विश्वास में लिया गया और फिर बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे ले लिए मामले की शिकायत लेकर बाढ़ थाना मैं शिकायत करवाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने ऑनलाइन साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करने की बात करते हुए आवेदन लेने से मना कर दिया जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचकर इसकी शिकायत की गई और थाना को डाक से आवेदन भेज दिया गया है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0