पटना डीएम ने बाढ़ राहत के लाभुकों के डाटा अपलोडिंग स्थिति की अंचलवार की समीक्षा।

Patna DM to review data uploading status of beneficiaries of flood relief

पटना डीएम ने बाढ़ राहत के लाभुकों के डाटा अपलोडिंग स्थिति की अंचलवार की समीक्षा।

पटना--जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आपदा संपूर्ति पोर्टल पर बाढ़ राहत के लाभुकों का डाटा अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति की अंचलवार समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इसके तहत संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के नाम के साथ आधार का टैगिंग कर सूची को अद्यतन करने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि सही लाभुकों को बाढ़ राहत की राशि( प्रति परिवार ₹6000) ससमय उपलब्ध कराया जा सके । समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 20 प्रखंडों के कुल 147703 लाभुकों की  सूची का अपडेटिंग किया जाना है। जिसमें से 28588 डाटा का अपलोडिंग हो चुका है। इसमें से आज 5691 डाटा अपलोड हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को डाटा अपलोडिंग के कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है। विशेषकर ज्यादा डाटा वाले अंचलों  फतुहा, पटना सदर,धनरूआ को विशेष अभियान चलाकर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की संख्या बढ़ाकर डेटा प्रविष्टि के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सभी आवश्यक अग्रिम तैयारी करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में नाव का निबंधन, नाविक की सूची, आश्रय स्थल का चयन  करने के अतिरिक्त  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच उपस्थित होकर लोगों का हाल चाल जानना तथा उनकी समस्या का समाधान करने को कहा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0