पुल निर्माण में प्रयुक्त सामान की डकैती मामले में 06 गिरफ्तार

इनमें से कई अपराधी पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं।

पुल निर्माण में प्रयुक्त सामान की डकैती मामले में 06 गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने पुल निर्माण में प्रयुक्त सामान की डकैती मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक-24.01.2023 को वादी पलटू शर्मा पिता गणेश शर्मा सा० चौथम जिला खगड़िया के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना कांड संख्या- 58/23 दिनांक-24.01.2023 धारा-395 भा०द०वि० नीमचक फोरलेन एनएच-31 पर बन रहे पुल सी०एच० 172+300 पर रात्रि में हथियार के बल पर वहां मौजूद मजदूरों को बंधक बनाकर सेंटरिंग प्लेट एवं लोहा के पाइप एक मोबाइल तथा अन्य सामान डकैती कर लेने के आरोप में प्रतिवेदित किया गया था।उक्त कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में किया गया। गठित टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लूटी गई मोबाइल के साथ (01)अमरजीत कुमार सा० गुलाबबाग शिवम धर्मकांटा के पास (02)प्रताप कुमार सा० गुलाबबाग नियर सरस्वती विद्या मंदिर (03)बंटी कुमार उर्फ आयुष कुमार सा० शहरी वार्ड नम्बर-4 सभी थाना बाढ़ जिला पटना (04)गोल्डन कुमार सा० बिहारी बीघा थाना पंडारक जिला पटना (05)अभिषेक कुमार सा० शहरी थाना बाढ़ जिला पटना के निशानदेही पर गुलाब बाग स्थित पपड़ी उर्फ अनुज साव सा० गुलाबबाग नया टोला थाना बाढ़ जिला पटना के कबाड़ी दुकान से सेंटरिंग प्लेट एवं लोहा के पाइप के साथ इसके भाई (06) दीपक कुमार सा० गुलाबबाग नया टोला थाना बाढ़ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है।इनमें से कई अपराधी पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0