यास तूफान के कारण हुई बारिश से कटे हुए गेहूं की फसल खेत में ही हो गई बर्बाद।

The harvest of wheat crop was ruined in the field itself due to rain caused by Yas storm

यास तूफान के कारण हुई बारिश से कटे हुए गेहूं की फसल खेत में ही हो गई बर्बाद।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -मामला है चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कैमरा गांव के दर्जनों किसानों के गेहूं की फसल खेत में ही बर्बाद हो गई। दरअसल पिछले दिनों आए हुए यास तूफान की वजह से लगातार 4 दिनों तक बारिश हुई। जिसके कारण किसानों का फसल खेत में ही बर्बाद हो गया। इस बाबत कैमरा गांव के दर्जनों किसानों ने आज कृषि कार्यालय पहुंचकर कृषि पदाधिकारी शिवदत्त कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग किया है।किसानों ने कहा है कि उनके गांव के खेतों में गेहूं की फसल को काटकर घर ले जाने के लिए रखा ही गया था कि तूफान और बारिश की वजह से सब धरा का धरा रह गया।जिसकी वजह से कटे हुए गेहूं की फसल खेत में ही अंकुरित हो गया। ऐसे में किसानों का बुरा हाल है। और किसानों ने सरकार व जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर लापरवाह कृषि विभाग किसानों के हित के लिए कब सोचता है और किसानों को कब तक उनका मुआवजा उपलब्ध करा पाता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0