एनएच 31 पर एक ही दिन में तीन बार लगने वाले जाम से यात्री परेशान,पुलिस हलकान

जाम समाप्त कराने की कमान खुद थांनाध्यक्ष से संभाली।जिससे वाहनों की लंबी कतार होने के बाबजूद भी कुछ ही पल में यातायात सुचारू हो गया।

एनएच 31 पर एक ही दिन में तीन बार लगने वाले जाम से यात्री परेशान,पुलिस हलकान

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला थाना की पुलिस शुक्रवार की सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बार बार लगने वाले जाम से जहाँ पुलिस हलकान रही वही वाहन चालक काफी परेशान नजर आए।हालांकि अथमलगोला थाना पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से कुछ ही देर में जाम समाप्त करवा दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थानान्तर्गत लालू चौक के निकट अहले सुबह दो वाहनों के बीच हुए टक्कर से बाढ़ और बख्तियारपुर की ओर वाहनों की कतार बढ़ने लगी।जिसकी सूचना मिलते ही थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आवागमन को सुचारू कराया।पुनः दोपहर के समय अथमलगोला बाजार में ट्रक का गुल्ला टूट जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसकी जानकारी मिलते ही जाम समाप्त कराने की कमान खुद थांनाध्यक्ष से संभाली।जिससे वाहनों की लंबी कतार होने के बाबजूद भी कुछ ही पल में यातायात सुचारू हो गया।इस जाम को समाप्त कराने के कुछ ही देर बाद लहेरिया टोला के निकट सीमेंट ले जा रहा टेलर पलट गया। जिससे पुनः जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।।तत्काल इसकी सूचना मिलते ही मौके पर 112 गश्ती वाहन पहुंचा और सड़क से सीमेंट हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0