भलूई में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बीडीओ ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या के समाधान को लेकर विभिन्न विभाग के कुल 14 स्टाल लगाए गए थे।

भलूई में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बीडीओ ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड क्षेत्र के भलूई पंचायत के अंतर्गत महुलिया गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में मुखिया प्रदीप पासवान की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बीडीओ प्रिया कुमारी, थानाध्यक्ष रूवीकांत कश्यप  बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी मोनी बहना, स्वच्छता समन्वयक अस्मिता कुमारी ने लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के जानकारी दी।

जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या के समाधान को लेकर विभिन्न विभाग के कुल 14 स्टाल लगाए गए थे। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि सरकार आम जनता के हित के लिए मनरेगा योजना, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा हर घर नल जल योजना समेत अन्य योजनाओं को चल रही है जिसका लाभ उठाएं अगर कोई समस्या पंचायत में होती है तो सीधे हमसे प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर हमसे मिले। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य मसूदन प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिन्द, पंचायत सचिव शंकर सिंह, शंकर पंडित, चिकित्सा पदाधिकारी ऋतुराज, बीएचएम मंटू कुमार, पीआरएस रामानुज कुमार, सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0