ई-रिक्शा और ऑटो लूट के दो अलग अलग मामले में अनुमण्डल पुलिस को मिली सफलता

बाढ़ थाना क्षेत्र से तीन जबकि अथमलगोला थाना क्षेत्र से 2 आरोपी गिरफ्तार

ई-रिक्शा और ऑटो लूट के दो अलग अलग मामले में अनुमण्डल पुलिस को मिली सफलता

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र मे हाल के दिनों में कई ई रिक्शा और ऑटो लूट मामले में बाढ़ अनुमंडल पुलिस परेशान थी।।बाढ़ थाना क्षेत्र के वेल्लोर गांव के पास ई-रिक्शा लूट मामले में बाढ़ थाना की पुलिस ने तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ।और उसके पास से लूट किए गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं गिरफ्तार में राजेश कुमार और राहुल कुमार करेलवा काजीचक का रहने वाला है वही अशोक कुमार ढेलवा गुसाईं मोहल्ला का रहने वाला है।पुलिस ने लूट किए गए सामान बरामद करने के साथ-साथ मोबाइल भी जप्त कर ली है।

वही अथमलगोला पुलिस सक्रियता दिखाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर कुछ ही दिन पूर्व टेम्पो लूट की हुई घटना का उद्भेदन करने में सफलता पाई है।ज्ञात हो कि निर्माणधीन फोरलेन में थानान्तर्गत सुनसान जगह पर बेड़ना निवासी नीरज कुमार नामक युवक का ऑटो रिजर्व कर रात में उसे चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया था और उसका वाहन लेकर भाग गया था। मामले में अथमलगोला थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र निवासी सूरज कुमार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट किए गए ऑटो भी जप्त कर लिए गए हैं।पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।लूटपाट मामले में उद्भेदन होने के बाद लूटपाट करने वाले अपराधियों के मनोबल भी टूटे हैं।।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0