प्रवेशिका पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

पीड़ित सेविका ने बताया कि हर एक आंगनबाड़ी केंद्र से यह प्रति महीना वसूला जाता है।

प्रवेशिका पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

पटना--जिला अंतर्गत बाढ नगर के बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 276 की सेविका कुमारी किरण मंडल ने प्रवेशिका मुन्नी कुमारी के ऊपर प्रति महीना 4 से ₹8000 की अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मनमाने तरीके से पोषाहार रोकने की बात कही है। पीड़ित सेविका ने बताया कि हर एक आंगनबाड़ी केंद्र से यह प्रति महीना वसूला जाता है। नहीं देने वाले आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को बेवजह तबाह किया जाता है। जमुनी चक मोहल्ला की सेविका ने  स्पष्ट तौर पर बताया कि चंद दिन पहले बिल पास करने के लिए ₹4000 नजराना दिया भी गया है। इसके बावजूद भी उपयोगिता पास नहीं की गई। जिसके चलते केंद्र का मानदेय नहीं आ पाया  स्थानीय ग्रामीण पोषाहार के लिए हमें तबाह करते हैं।सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि से भारी भरकम कमीशन ले लेने से बच्चों को सही तरीके से पोषाहार भी नसीब नहीं होता है। मामले पर जब पर्यवेक्षिका से बात की गई तो उन्होंने मामले को गलत बताया। वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से मोबाइल पर जब संपर्क साधा किया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेविका ने एसडीओ से शिकायत करने की बात कही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0