लाखों की लागत से लगा सीसीटीवी कैमरा बना महज दिखावे की वस्तु,उपमुखिया ने मुखिया पर लगाया बड़ा आरोप

निम्न गुणवत्ता वाले कैमरे की बिना मॉनिटर हुई आपूर्ति, अथमलगोला स्टेशन बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन खरीदारी करने एवं ट्रेन पकड़ने के लिए आते जाते हैं।

लाखों की लागत से लगा सीसीटीवी कैमरा बना महज दिखावे की वस्तु,उपमुखिया ने मुखिया पर लगाया बड़ा आरोप

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता पर उप मुखिया राजेश कुमार ने आरोप लगाते हुए जिलाधकारी पटना सहित कई वरीय पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर अथमलगोला स्टेशन बाजार की सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निम्न गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे की बिना मॉनिटर के आपूर्ति के लिए उचित करवाई की मांग की है।उप मुखिया द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार अथमलगोला स्टेशन बाजार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचायत के मुखिया के माध्यम से दर्जनों सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए लेकिन उसकी मॉनिटरिंग के लिए लगाए जाने वाले मॉनिटर को संवेदक द्वारा कई माह गुजर जाने के बाद भी आज तक नहीं लगाया गया।ज्ञात हो कि अथमलगोला स्टेशन बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन खरीदारी करने एवं ट्रेन पकड़ने के लिए आते जाते हैं। इस क्रम में कई बार स्थानीय लोगों को अप्रिय घटना का भी सामना करना पड़ा है।हाल के दिनों में भी कई साइकिल चोरी एवं मोबाइल चोरी की घटना हुई है।जब पीड़ित द्वारा कैमरे के माध्यम से चोर की पहचान का प्रयास किया गया तब राज खुला की संवेदक द्वारा मॉनिटर तो लगाया ही नही गया है।उपमुखिया ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 8 और 9 के अधीन पड़ने वाले इस बाजार पर तीसरी आंख की निगहबानी अत्यंत जरूरी है।जिसमे निम्न गुणवत्ता वाले कैमरे बिना मॉनिटर के लगाकर सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।वही मुखिया ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए गए है।उन्होंने माना कि कैमरे का रिकॉर्डिंग चालू है।लेकिन संवेदक द्वारा मॉनिटर नही लगाया गया है।जिसे जल्द लगाने के लिए कहा गया है।उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा 5 साल तक सीसीटीवी की देखरेख की जानी है।बाजार की सुरक्षा एवं निगहबानी में किसी तरह की कोताही नही होगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0