भगवान भक्त को भी बड़ाई और सेवा का मौका देते हैं।-श्रद्धा बाबा

श्री राम विवाह उत्सव में कथा के छठवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ीं।

भगवान भक्त को भी बड़ाई और सेवा का मौका देते हैं।-श्रद्धा बाबा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत रानीसराय बख्तियारपुर में आयोजित श्री राम विवाह उत्सव में कथा के छठवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ीं।प्रभु श्री राम कथा में वनवास प्रसंग सुनकर श्रद्धालु झूम उठे।कथा वाचक सचिन जी ने बताया की भगवान का जीवन दुखमयी है।

ताकि जीव के ऊपर जब दुख आवे तो प्रभु की तरफ देख अपने दुख को बर्दाश्त करने की क्षमता को प्राप्त करे। आश्रम के महंत स्वामी श्रद्धा बाबा ने बताया जो दुनिया को पार करते हैं वो गंगा पार करने हेतु केवट का सहारा ले रहे हैं। वास्तव में भगवान भक्त को भी बड़ाई और सेवा का मौका देते हैं। कर्तव्य ही केवट है। जब हमारे आपके हृदय रूपी कठौता में प्रभु के चरण आ गए तो प्रभु नौका में सवार होते हैं और जीव को भवसागर से पार कर देते हैं। डॉ० सुबोध, सोनू, श्रेयस,त्रिशूल,वीर यादव,सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0