अथमलगोला स्टेशन बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरा बना महज दिखावे की वस्तु

अथमलगोला स्टेशन बाजार में शोभा की वस्तु बने सीसीटीवी कैमरे राहगीरों व दुकानदारों की संरक्षा व सुरक्षा के लिए एक प्रश्नचिन्ह है।जिसमें तत्काल सुधार की जरूरत है।

अथमलगोला स्टेशन बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरा बना महज दिखावे की वस्तु

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--कुछ महीनों पहले अथमलगोला स्टेशन बाजार में दिन प्रतिदिन हो रही असमाजिक व छेड़छाड़ की घटनाओं के मद्देनजर स्टेशन बाजार के सैंकड़ों दुकानदारों नें अजीज होकर बाजार को पूर्णतया बंद कर दिया था।जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व पंचायत जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद दुकानें खुली थी। उसके तुरंत बाद बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता की पहल पर पंचायत फंड से अथमलगोला स्टेशन बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करा दिया गया।तत्पश्चात स्थानीय दुकानदारों व आम व्यक्ति महिलाओं तथा बच्चों में भरोसे की एक चमक दिखी थी कि अब कम से कम स्टेशन बाजार में उपद्रव की घटनाएं नहीं होगी और अगर होगी भी तो उपद्रव करने वाले तीसरी आंख की जद में आ जाएंगे।अब हालात यह है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए आनन -फानन में कैमरे तो लगा दिए गए। लेकिन पैनल सिस्टम के रखरखाव व उस पर नजर रखने वाली प्रक्रिया (मॉनिटर) को आज तक सुचारू रूप से शुरू नहीं किया गया। जिससे स्टेशन बाजार में लगे कैमरे अब शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं।वो भी तब जब अथमलगोला प्रखंड का सबसे बड़ा बाजार अथमलगोला स्टेशन बाजार है। और आए दिन यहां असमाजिक घटनाएं घटित होती रही है।और तो और एक स्थानीय दुकानदार नें बताया कि बहादुरपुर रोड में लगभग 10  कैमरे का तार भी लगने के कुछ दिनों बाद ही टूट गया है।जिसे भी देखने वाला कोई नहीं है।और कई कैमरे का सम्पर्क तो तार से भी नहीं रहा। वो सिर्फ लगे हुए दिख रहे हैं।

इस संबंध में बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार कहते हैं कि इस संबंध में उप मुखिया राजेश कुमार द्वारा वरीय अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत की गई है। उन्होने आगे कहा की आनन-फानन में कैमरे तो लगा दिए गए लेकिन आज भी शोभा की वस्तु बने सीसीटीवी कैमरे स्थानीय दुकानदारों व आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ही है। हालांकि कुछ दिन पहले ही मीडिया ने इस विषय पर संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का ध्यानाकर्षक कराया था। लेकिन आजतक नतीजा सिफर ही है।बहरहाल अथमलगोला स्टेशन बाजार में शोभा की वस्तु बने सीसीटीवी कैमरे राहगीरों व दुकानदारों की संरक्षा व सुरक्षा के लिए एक प्रश्नचिन्ह है।जिसमें तत्काल सुधार की जरूरत है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0