बाढ़ अनुमण्डल में मनमाने तरीके से संचालित हो रहा है नव उद्घाटित पुलिस टीओपी सेंटर

बुधवार के दिन 9:00 बजे तक केंद्र में ताला लटका रहा और एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया।

बाढ़ अनुमण्डल में मनमाने तरीके से संचालित हो रहा है नव उद्घाटित पुलिस टीओपी सेंटर

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र मे दो टीओपी केंद्र का उद्घाटन अभी 1 सप्ताह पहले पटना के ग्रामीण एसपी ने किया था। जिसमें एक वाराणसी घाट मोहल्ले में तो दूसरा दया चक मोहल्ले में उद्घाटन हुआ था। लेकिन दया चक मोहल्ले में खोला गया टीओपी केंद्र अक्सर बंद ही रहता है।केंद्र प्रभारी जयराम कुमार से जब बात की जाती है तो वे आवश्यक सामान जुटाने का हवाला देकर अपने समय से सेंटर खोलने की बात बता रहे हैं। बुधवार के दिन 9:00 बजे तक केंद्र में ताला लटका रहा और एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आनन-फानन में पुलिस विभाग के द्वारा सार्वजनिक शौचालय में केंद्र खोल दिए जाने के चलते लोगों को रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसके चलते कभी-कभी ही केंद्र का ताला खुलता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0