तीन मोस्ट वांटेड लुटेरे को हथियार और कारतूस के साथ अरवल पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा चार गोली लोडेड मैगजीन 4 मोबाइल फोन और कोई एटीएम और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।

तीन मोस्ट वांटेड लुटेरे को हथियार और कारतूस के साथ अरवल पुलिस ने किया गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल-- पुलिस ने तीन अंतर राज्य मोस्ट वांटेड लुटेरे को वारदात से पूर्व गिरफ्तार किया है। अरवल पुलिस लगातार किसी ना किसी घटना का उद्भेदन कर सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल पूरा मामला अरवल जिले के रामपुर चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैनाल नहर रोड ताजा बीघा गांव के समीप की है जब एक माह पूर्व खिड़ी मोड़ पाली पटना के रहने वाले अभय कुमार को तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के दम पर अपाचे मोटरसाइकिल लूट लिया था। जिसके बाद पीड़िता ने रामपुर चौरम थाने में लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसके बाद अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से अपराधियों की तलाशी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाया जाने लगा।लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था की लूट की घटना के अंजाम देने के कुछ ही दिनों के बाद से लगातार अरवल में पुनः एक बार इस तरह की वारदात देने को लेकर रेकी करने लगा।जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 दिन पूर्व एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। जिसके पूछताछ में चार अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाने का काम कर रही थी। उसी दरमियान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लूटी गई बाइक से ही तीन अपराधी अरवल में ही घूम रहे हैं तभी गठित टीम ने रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजन बीघा गांव के समीप से ही तीन लुटेरे को पुलिस ने पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में लूटी गई बाइक को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। उसी दरमियान एक बार वारदात किए जाने के उद्देश्य तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा चार गोली लोडेड मैगजीन 4 मोबाइल फोन और कोई एटीएम और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। और तो और लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है गिरफ्तार अपराधी बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं इन सभी अपराधियों के खिलाफ बिहार के अलग-अलग थाने में दर्जनभर लूटपाट के मामले पूर्व से ही दर्ज है कई थानों से तो इन अपराधियों को मोस्ट वांटेड घोषित भी कर दिया गया है  इसी मामले में एक को जेल भेजा गया है और पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा कई और लुटेरे गैंग का नाम को खुलासा किया है। जिसके बाद पुलिस अरवल में लूटपाट करने वाले गिरोह के विरुद्ध जगह जगह पर छापेमारी अभियान चला रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0