डीएम अमरेंद्र कुमार ने जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आमजनों को बाल विवाह रोकथाम की जानकारी देने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

डीएम अमरेंद्र कुमार ने जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वाधान में आमजनों को बाल विवाह रोकथाम की जानकारी देने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं मंगलवार को डीएम अमरेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय से एक कला जत्था टीम एवं जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। टस्ट के सचिव सुनीता सिंह क्षेत्रीय समन्वय संजय कुमार ने जिला अधिकारी को जानकारी देते हुए कहा कि जिले के नक्सल प्रभावित आदिवासी गांव में कला जत्था के कलाकार गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल विवाह एवं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूक करेंगे। कला जत्था की टीम नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के आदिवासी गांव न्यू बरमसिया कोड़ासी पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष कुमार संजीव की देखरेख में कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया।इस जागरूकता कार्यक्रम में कलाकार चंदन कुमार, श्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी,आलोक कुमार समेत अन्य शामिल थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0