बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने एटीएम कार्ड धारकों को एटीएम फ़्रॉड करने वालों से सावधान रहने की दी नसीहत

एटीएम फ़्रॉड करने वाले साइबर गिरोह का हुआ भंडाफोड़,एक सदस्य गिरफ्तार

बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने एटीएम कार्ड धारकों को एटीएम फ़्रॉड करने वालों से सावधान रहने की दी नसीहत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल के मोकामा थाना की पुलिस ने एटीएम के माध्यम से लोगों के पैसे उड़ाने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को तब गिरफ्तार कर लिया जब एक्सिस बैंक के एटीएम में तीन व्यक्ति अपने चेहरे पे मास्क लगाकर एटीएम के अंदर घुंस कर मशीन से छेड़छाड़ कर तथा एटीएम के पास एक तख्ती पर हेल्पलाइन नंबर लिख कर चिपका रहा था। पुलिस ने उन तीनों व्यक्तियों को संदिग्ध पाया तो पूछताछ करने पहुंची। इसी क्रम में तीनों भागने लगे। तभी एक व्यक्ति प्रभाकर कुमार जो नवादा जिला के अकबरपुर थाना के धनवारा गांव का रहने वाला है, को वहां उपस्थित अन्य व्यक्तियों के सहयोग से पकड़ लिया गया। जबकि दो व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में प्रभाकर ने दो अन्य फरार व्यक्तियों के नाम नीतीश कुमार तथा दीपक कुमार बताया है। वह भी नवादा जिला का ही निवासी है। मीडिया को बताते हो एएसपी भारत सोनी ने बताया कि इस तरह का गैंग नवादा में सक्रिय है जो जगह जगह पर जाकर एटीएम के साथ छेड़छाड़ करता है तथा वह अपने गिरोह का मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के रूप में चिपका देता है। जब कोई ग्राहक पैसा निकालने आता है और एटीएम कार्ड फंस जाता है तो दिए हुए फ़र्ज़ी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करता है तो इनके गिरोह के लोग टेक्नीशियन बनकर आसपास में रहते हैं और तुरंत पहुँच जाते हैं। फिर गोल मटोल बातें कर ग्राहक से एटीएम पिन प्राप्त कर लेते हैं और बाद में रुपये निकाल कर चंपत हो जाते हैं। इस तरह से एएसपी बाढ़ भारत सोनी ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह का खुलासा करते हुए ग्राहकों को भी सावधान रहने की नसीहत दी है। अपराधी के पास से दो एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड तथा एक।मोबाइल भी बरामद किया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0