राजधानी में बदमाशों ने एक पत्रकार पर किया धारदार हथियार से हमला,एनएमसीएच में कराया गया भर्ती

राजधानी में बेलगाम अपराधी पुलिस को दे रहे लगातार खुली चुनौती

राजधानी में बदमाशों ने एक पत्रकार पर किया धारदार हथियार से हमला,एनएमसीएच में कराया गया भर्ती
पटना--राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है।आए दिन लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है।महज 24 घण्टे के अंदर अपराधियों ने पटना में तांडव मचा दिया है।दानापुर उपमेयर हत्याकांड से अभी पटना पुलिस उभरने की कोशिश ही कर रही है, तब तक पटना सिटी में एकबार फिर से अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या और पत्रकार पर हमला कर प्रशासन को चुनौती दे दिया है।
ताजा मामले में राजू कुमार नाम के निजी चैनल के पत्रकार पर बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया है।बताया जा रहा है कि जिस वक्त हमला किया गया उस समय वो अपने घर से टहलने के लिए निकले थे।उसी समय पहले से घात लगाए अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिसके बाद उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे।लेकिन उनमें से तीन की पहचान हुई है।तीन गांव के ही थे, जबकि दो बाहर के थे।दरअसल पूरा मामला पटना सिटी अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र का है।जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त जानकारी मिलने के बाद परिजन थाने से मदद के लिए कॉल करते रहे।लेकिन थानेदार के द्वारा कॉल तक रिसीव नहीं किया गया और ना कोई ठोस कार्रवाई की गई।अब देखना होगा कि पटना पुलिस अपराध और अपराधियों पर किस तरह अंकुश लगते हुए क्या करवाई करती है!!

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
2
angry
0
sad
2
wow
0