चिराग ने अथमलगोला में ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली से संबंधित दैनिक यात्री संघ द्वारा दिये ज्ञापन पर दिया आश्वासन

युवा लोकजन शक्ति पार्टी (राम विलास) के अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष अतुल कुमार आनंद व प्रखंड (अथमलगोला) अध्यक्ष संदीप पासवान व पटना लोजपा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में जमुई सांसद को दैनिक यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन

चिराग ने अथमलगोला में ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली से संबंधित दैनिक यात्री संघ द्वारा दिये ज्ञापन पर दिया आश्वासन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान अथमलगोला प्रखंड के दौलतपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गांव के दिलीप पासवान की हुई असमायिक निधन पर परिवार से मिल शोक संवेदना प्रकट की व इस दुखद घडी़ में ईश्वर से संपत परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।वहां से निकलने के बाद युवा लोकजन शक्ति पार्टी (राम विलास) के अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष अतुल कुमार आनंद व प्रखंड (अथमलगोला) अध्यक्ष संदीप पासवान व पटना लोजपा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में रेल दैनिक यात्री के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद मिलकर अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेन संख्या 18625 /26 पूर्णियाँं कोर्ट हटिया कोसी एक्सप्रेस, 13235 /36 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, 13287 /88 दुर्ग राजेन्द्रनगर व 18622 /21 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत बहाल करने की मांग की,दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ने सांसद चिराग पासवान से कहा कि रेलवे अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव को निरस्त कर देने से हजारो लाखों आम एवं दैनिक यात्री प्रतिदिन एक व्यापक पीडा़ से गुजर रहे हैं। जिसका समाधान बेहद आवश्यक है और आप जन जन के नेता हैं आप जनहित के इस मसले पर हमलोगों की मदद करें।

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा आप लोगों की इस समस्या को हम लिखित रूप से रेल मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और कोशीश करेंगे की अथमलगोला रेलवे स्टेशन के समस्त यात्रीयों का समाधान जल्द से जल्द हो। इस दरमियान लोजपा युवा जिला अध्यक्ष शशि चौरसिया,नीभा पासवान,संजीव पासवान सहित हजारों की संख्या में आम लोगों से पूरा दौलतपुर गांव पटा रहा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0