लॉकडाउन में बढ़ा मारपीट की घटना, अलग-अलग मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल।

लॉकडाउन में बढ़ा मारपीट की घटना, अलग-अलग मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) --जिले के तीन अलग-अलग गांव में मारपीट की घटना घटित हुई है। पहली घटना अरियरी प्रखण्ड के कंबल बीघा गांव की है ,जहां बोरिंग से खेत पटवन करने को लेकर दो पक्षो में विवाद उतपन्न हो गया। जिसमें जमकर लाठिया चली जिसमे पिता पुत्र समेत दोनों पक्षो से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

दूसरी घटना चेवाड़ा प्रखण्ड के धारी टोला की है,जहाँ गली से जानवर ले जाने के दौरान दो पक्षो में विवाद उत्पन्न हो गया , जिसमें दोनों पक्षो में जमकर मारपीट  हुई। दोनों पक्षो के घायलों को स्थानीय लोगो के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है ।

तीसरी मारपीट की घटना शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव का है ,जहाँ पारिवारीक विवाद में एक महिला को बुरी तरह से पिटा गया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला फरियाद लेकर शेखपुरा महिला थाना पहुंची।महिला थाना में पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया , जिसमे अपने ही परिवार के अशोक यादव(भैसुर)रीना देवी, सीता देवी व एक अन्य महिला को अभियुक्त बनाया गया। महिला थानाध्यक्ष ने पीड़िता को पूरा भरोसा दिलाया है। ,कि सभी आरोपियो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0