निर्माणाधीन अस्पताल में कार्यरत मजदूर की करेंट लगने से हुई मौत

ठेकेदार द्वारा आश्वासन के बाद भी आज तक उसके मुआवजे का भुगतान नही किया गया है।जिससे मजदूर काफी व्यथित और नाराज दिखे।

निर्माणाधीन अस्पताल में कार्यरत मजदूर की करेंट लगने से हुई मौत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला थाना के करजान गावं में ठंठा नदी के किनारे निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक मजदूर की करेंट लगने से बुधवार को मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर निवासी पंकज चौरसिया काफी दिनों से अपने साथियों के साथ निर्माणाधीन अस्पताल में मजदूरी का काम कर रहा था।बुधवार की सुबह काम करने के दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया।आननफानन में साथी मजदूरों ने चिकित्सक के पास ले जाने का प्रयास किया।लेकिन तबतक उसने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची अथमलगोला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी।जानकारी के आधार पर देर शाम पहुंचे परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग की।तत्पश्चात पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी करवाने में जुटी नजर आई।परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी एक मजदूर की घर वापस होने के क्रम में अथमलगोला स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।लेकिन ठेकेदार द्वारा आश्वासन के बाद भी आज तक उसके मुआवजे का भुगतान नही किया गया है।जिससे मजदूर काफी व्यथित और नाराज दिखे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0