पति और ससुराल वालों को प्रताड़ना मामला में आरोपित करते हुए न्याय की आस में न्यायालय पहुंची विवाहिता

विवाहिता ने बताया है कि 26 /05/ 2021 को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देने के साथ विजय के साथ हुई।

पति और ससुराल वालों को प्रताड़ना मामला में आरोपित करते हुए न्याय की आस में न्यायालय पहुंची विवाहिता

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र दायर करते हुए विवाहित शालू कुमारी ने अपने पति विजय कुमार और ससुराल वालों के ऊपर शिकायत पत्र न्यायालय में दायर किया है। न्यायालय का शिकायत पत्र बाढ़ पुलिस को जांच के लिए पहुंच चुका है।दर्ज शिकायत में विवाहिता ने बताया है कि 26 /05/ 2021 को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देने के साथ विजय के साथ हुई। लेकिन ससुराल वाले शादी के वक्त से ही उसके साथ मानसिक तनाव प्रताड़ना और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।शालू ने बताया कि उसका पति विजय कुमार एनटीपीसी में काम करता है और बनारसी घाट मोहल्ले में रहते हुए उसके साथ लगातार जोर सितम होता है। जिससे उब कर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0