48 घंटे के अंदर पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इस घटना में शामिल कुल दस अभियुक्त हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

48 घंटे के अंदर पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल अंतर्गत घोसवरी थाना के ईशानगर गांव के निवासी मसूदन पासवान के साथ जमीनी विवाद में लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट की गई थी। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।उसके बाद केदार पासवान ने दस लोगों के खिलाफ घोसवरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।जिसके दो मुख्य अभियुक्त धारो महतो एवं सुबोध महतो को घोसवरी थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।बाढ़ एएसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बाढ़ सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष घोसवरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिन्होंने तकनीकी एवं मानवीय पहलुओं पर गहराई से जांच पड़ताल की तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जमीनी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था।इस घटना में शामिल कुल दस अभियुक्त हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0