पेयजल की समस्या से परेशान है ससबहना के लोग,सुधि लेने बाला कोई नही ।

पेयजल की समस्या से परेशान है ससबहना के लोग,सुधि लेने बाला कोई नही ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ससबहना गांव में आधी से अधिक आबादी को पेयजल की समस्या से लगातार जूझना पड़ता है यहाँ के ग्रामीणों का कहना है की पेयजल की पूर्ति को लेकर ससबहना के पास ही के गांव घुसखुरी में नल जल योजना का बोरिंग किया गया है जिसको घुसखुरी और ससबहना दोनों में जलापूर्ति करना है लेकिन ससबहना गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि इस गांव में नल-जल योजना का लाभ ससबहना के ग्रामीणों को नही मिल रहा है ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने नल जल योजना में लगाए गए पाइप को घटिया बताया था और ग्रामीणों से अपील किया था कि सभी ग्रामीण मिल जुल कर 500-500रुपया का योगदान से पाइप लाइन बिछा ले बाद में उनसे लिया हुआ राशि उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा लेकिन ऐसा आज तक नही सका है ग्रामीणों को राशि खर्च करने के बाद भी आज तक पेयजल पूर्ति नही किया जा रहा है ,वही ससबहना गांव के महादलित टोले में वहाँ की महिलाओ सरकार के योजनाओ का पोल खोल कर रख दिया है ग्रामीण महिलाओं ने कहा है कि इस गांव में नली गली और सरकार के कोई भी विकास का कार्य नही किया गया है और ग्रामीणों को आज तक पूर्ण रूपेण राशन कार्ड की सुबिधा भी नही दिया गया है वही सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार उर्फ पिन्टू महतो ने ठेकेदार की मनमानी के विरुद्ध जांच का मांग किया है साथ ही कहा है कि ऐसे ठेकेदार पर अबिलम्ब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने का जिला प्रशासन से मांग किया है ।वही गांव के ही अजित कुमार ने बताया ही कि इस गांव की समस्या को लेकर एसडीओ साहब से मिला गया है लेकिन साहब ने फाइल भागलपुर से आने के बाद कारबाई किये जाने के भरोषा दिलाया है ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0