लाखोचक में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

किसी भी सरकारी कार्य में हो रहे अनियमितता या भ्रष्टाचार की शिकायत करें। ताकि भ्रष्ट कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।--डीएम

लाखोचक में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय---जिले के अतिपिछडा चानन प्रखंड क्षेत्र के लाखोचक पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार, एसडीएम डॉ निशांत, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार, डीसीएलआर सूती शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला पर्षद अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन सिंह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव मुख्य रीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखोचक पंचायत के मुखिया रीता कुमारी ने की। जबकि संचालन विनोद कुमार ने किया। आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के द्वारा कई स्टाल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। जनसंवाद कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा की जिलेभर में 2448 एकड़ जमीन में जैविक खेती हो रही है। उन्होंने कहा इस बार बीज वितरण में किसानों को 50% एवं 100% अनुदान राशि पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। डीसीएलआर सुति शर्मा ने भूमि से संबंधित दाखिल खारिज के समय अपना मोबाइल नंबर डालें ,दूसरे लोगों का मोबाइल नंबर नहीं दें। क्योंकि मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से ही आगे की दस्तावेज की मांग की जाती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने अति पिछड़ा ,महादलित, पिछड़ा,अल्पसंख्यक सहित सभी समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है। लाभुकों को जानकारी नहीं मिलने के कारण इन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों को नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन लोगों को योजनाओं के लाभ दिलाने के साथ इन योजनाओं एवं अन्य योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा किसी भी सरकारी कार्य में हो रहे अनियमितता या भ्रष्टाचार की शिकायत करें। ताकि भ्रष्ट कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। जनसंवाद कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव के काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को मुखिया रीता कुमारी एवं पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने फूल माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डीपीओ रशिम कुमारी, बीडीओ प्रिया कुमारी ,बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, स्वच्छता समन्वयक अस्मिता कुमारी, सीओ दिलीप कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, उप प्रमुख वीरेंद्र महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ऋतुराज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0