प्रेमिका के सहयोग से प्रेमी ने होटल के कमरे में नाबालिग बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म,पुलिस की त्वरित करवाई में दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल वाले होटल में जाकर कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम बुलाने की बात कही है।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- थाना क्षेत्र के गुलाब बाग मोहल्ला में बुधवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया तथा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता की मां ने बाढ़ थाने में एक लिखित आवेदन दिया था।जिसके आधार कर थाना कांड संख्या- 248/23, भारतीय दण्ड विधान धारा 376/120 बी तथा एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। उसके बाद गठित टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त मोहम्मद इकबाल आलम उर्फ समीर, जो मसूद बिगहा पानी टंकी के पास का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल के क्रम में नाबालिग बच्ची को उसकी चचेरी बहन अपने साथ बहला-फुसलाकर दर्जी के यहां से कपड़ा लेने के बहाने सवेरा सिनेमा हॉल के पास के एक होटल ले गई।जहां अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहम्मद इकबाल आलम उर्फ समीर को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने में सहयोग की। इस बाबत कथित प्रेमिका लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पास्को न्यायालय भेज दिया गया है।एएसपी भारत सोनी ने घटना के बाद बाढ़ के होटलों में इस तरह के कार्यों को प्रश्रय देने की घटना को बेहद चिंताजनक एवं शर्मनाक बताया। पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल वाले होटल में जाकर कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम बुलाने की बात कही है।बताते चलें कि बाढ़ के करीब आधा दर्जन से ज्यादा होटल को पुलिस ने चिन्हित करते हुए उसकी भी निगरानी करने की बात कही है। साथ ही भविष्य में घटना घटने पर होटल मालिक को भी आरोपी बनाने की बात कही है।
Click Here To Read More