अस्पताल के उदासीन रवैये के कारण विश्व रक्तदान दिवस पर भी नही उपलब्ध हो पा रहा ब्लड बैंक में खून।

Due to the indifferent attitude of the hospital blood is not available in the blood bank even on World Blood Donation Day

अस्पताल के उदासीन रवैये के कारण विश्व रक्तदान दिवस पर भी नही उपलब्ध हो पा रहा ब्लड बैंक में खून।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और जिला प्रशासन के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन शेखपुरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये और प्रचार प्रसार की कमी के कारण जिला में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भी लोग रक्त दान करने में दिलचस्पी नही ले रहे हैं, जिसके कारण शेखपुरा के ब्लड बैंक में पिछले दो माह से किसी भी ग्रुप का खून उपलब्ध नही है।शेखपूरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक मात्र रक्तदाता सदर अस्पताल पहुँचकर अपने दायित्व का निर्वाहन किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पांडे ने अपने दायित्व का निर्वहन किया और सदर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया इस मौके पर सौरभ पांडे ने आम लोगों से रक्तदान अभियान में आगे आकर समाज और देश के प्रति जागरूक होने की अपील भी किया है सौरभ पांडे ने कहा है कि पिछले कई सालों से 6 बार से ज्यादा रक्तदान किया हूं और अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील कर चुका हूं।वही मीडिया के सबाल पर शेखपूरा सदर अस्पताल में कार्यरत ब्लड बैंक के मैनेजर ने कहा कि ब्लड बैंक में पिछले 2 माह से किसी भी समूह का ब्लड नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्लड नहीं रहने के कारण इमरजेंसी केस में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है ।

वहीं, तत्काल मरीज के अटेंडेंस को ही खून उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया जाता है उन्होंने आम लोगों से रक्तदान कर देश और समाज को सहयोग कर जरूरत मंद की सहायता कर जीवन बचाए जाने की अपील की है।शेखपूरा सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने मीडिया के समक्ष कहा है कि कोविड-19 को लेकर लोग अस्पताल नहीं आना चाहते हैं वहीं कुछ जागरूकता की भी कमी की बात अस्पताल प्रबंधक ने कही है।

बहरहाल शेखपूरा स्वास्थ्य विभाग चाहे कुछ भी हबाळा दे दे लेकिन अस्पताल में खून की कमी के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जरूरत है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से रक्त दान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि निसहाय गरीब लोगो को आसानी से खून उपलब्ध हो सके और खून की कमी के कारण किसी की मौत न हो।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0