अनुमण्डल मुख्यालय में ईद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक

हर चौक चौराहे एवं भीड़भाड़ वाले जगहों के साथ-साथ मस्जिद और ईदगाह के पास पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात किए जाएंगे।

अनुमण्डल मुख्यालय में ईद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार और ए एस पी भारत सोनी के नेतृत्व में ईद पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ईद शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर हर चौक चौराहे एवं भीड़भाड़ वाले जगहों के साथ-साथ मस्जिद और ईदगाह के पास पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात किए जाएंगे। और कई गश्ती दल भी लगातार इलाके में चक्कर काटेंगे और समय-समय पर अधिकारी भी जायजा लेंगे।

मुख्य रूप से अकबरपुर बांध रोड मोहल्ला वाजिदपुर मीर मुहल्ला गुड़गुरिया पर ईदगाह के साथ-साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस लगातार गस्ती करते नजर आएगी। जिसके लिए समाज के लोगों के साथ भी बैठक की गई है।अधिकारी ने यह भी बताया कि बाढ़ में सदैव आपसी मिल्लत और सादगी के बीच हर पर्व मनाया जाता है और यहां का आपसी भाईचारा दूसरे शहरों के लिए एक उदाहरण बनता है। बैठक में उप समाहर्ता भूमि विकास अनिल कुमार आर्य अनुमंडल के कई प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, मार्केटिंग ऑफिसर एवं प्रखंड स्तर और अनुमंडल स्तर के अधिकारी पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0