अथमलगोला पुलिस के ससमय किये गए प्रयास से रुका बाल विवाह

बाल विवाह एक सामाजिक विकार के साथ ही संज्ञेय अपराध भी है।जिससे जुड़े लोगों को जेल और जुर्माना दोनो हो सकता है।

अथमलगोला पुलिस के ससमय किये गए प्रयास से रुका बाल विवाह

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थाना पुलिस की ससमय सजगता से एक बाल विवाह रोकने में सफलता मिली।इस संबंध में जानकारी देते हुए थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली कि थानांतर्गत दक्षणीचक गावं में नाबालिक जोड़े का बाल विवाह करवाया जा रहा था।सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए अथमलगोला प्रखंड आर ओ एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।परिजनों को जब बाल विवाह से संबंधित कानून के बारे में समझाया बुझाया गया तो उन्होंने स्वीकार किया किया कि जानकारी के आभाव में इस तरह का कदम उठाया जा रहा था।जिसपर स्थानीय सरपंच एवं प्रबुद्धजनों के समक्ष लड़का लड़की के परिजनों द्वारा लिखित बांड बनबाने के साथ ही इस विवाह पर विराम लग गया।परिजनों ने हामी भरी की बालिग होने से पहले बच्चों की शादी नही की जाएगी।ज्ञात हो कि बाल विवाह एक सामाजिक विकार के साथ ही संज्ञेय अपराध भी है।जिससे जुड़े लोगों को जेल और जुर्माना दोनो हो सकता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0