गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक कलेक्ट्रेट मैदान में होगा मुख्य समारोह 

DM holds meeting on Republic Day main function to be held at Collectorate ground

गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक कलेक्ट्रेट मैदान में होगा मुख्य समारोह 

शेखपुरा (धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - डीएम इनायत खान ने समाहरणालय के मंथन सभागार में गणतंत्र दिवस से संबंधित तैयारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यालयों में झंडात्तोलन का समय:-मुख्य समारोह समाहरणालय के मैदान में झंडोंत्तोलन 09.00 बजें पूर्वा॰,समाहरणालय, शेखपुरा में 09.45 बजें पूर्वा॰, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय 09.50 बजें पूर्वा॰, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, 09.55 बजें पूर्वा, अनुमंडल कार्यालय 10.00 बजें पूर्वा॰, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय     10.30 बजें पूर्वा॰, चयनित महादलित टोलों में 10.45 बजें पूर्वा॰ और पुलिस केंद्र शेखपुरा में 11.10 बजें पूर्वा॰ एवं शेष सभी कार्यालयों में अधिकारी अपने स्तर से समय पर झंडातोलन करेंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर आनेवाले अतिथियों को बैठने के लिए विशाल समियाना, पर्याप्त कुसियाँ तथा बैरिकेटिंग करने का निदेश दिया गया है। मुख्य समारोह शेखपुरा के मैदान में आयोजित की जायेंगी। जहाँ प्रभारी मंत्री या डीएम झंडात्तोलन करेंगे तथा राष्ट्रीय घ्वज को सलामी देंगे। झंडात्तोलन समारोह में शामिल होने के लिए डीडीसी को  सांसद,  विधायक एवं सभी सम्मानित जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजने का निदेश दिया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 13 विभागों द्वारा आकर्षक एवं उपयोगी झाकियाँ निकाली जायेगी। जिला ग्रामीण विकास अभियंत्रण, पीएचईडी कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एलडीएम कार्यालय, कृषि, आईसीडीएस, जिला पंचायती राज कार्यालय, सरकारी एवं निजी विद्यालय, जीविका, जिला आपूर्ति कार्यालय एवं उत्पाद कार्यालय द्वारा झाॅकी निकाली जायेगी। झाँकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाले को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है जिसका चयन डीएम एवं एसपी द्वारा की जायेगी।  

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चयनित जिला के महादलित टोलों मे झंडात्तोलन किया जायेगा। यहाँ उस टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडात्तोलन किया जायेगा। जहाँ पर जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। विशेषकर महादलित से संबंधित सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे।

सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी टोलों में इसकी ससमय तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार सिंह डीडीसी, सत्य प्रकाश शर्मा एडीएम, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, संजय कुमार गोपनीय प्रभारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,, विजय कुमार जिला योजना पदाधिकारी, लाल बच्चन राम डीएओ , सभी बीडीओ , सीओ मौजूद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0