लापता युवक का मिला शव, मचा कोहराम,आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम,फिर.........

निर्मम तरीके से की गई हत्या हो रहा प्रतीत,ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी पुलिस

लापता युवक का मिला शव, मचा कोहराम,आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम,फिर.........

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में बुधवार की सुबह बगीचे में आम के पेड़ से फंदे से झूलता एक युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक स्थानीय गुहन साव का 19 वर्षीय इकलौता पुत्र जितेंद्र साव उर्फ लिलुआ था। जो विगत 27 नबम्बर से लापता था।जिसकी सूचना थाना पुलिस को देते हुए तलाश विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा था।लेकिन उसकी लाश आज मिली है।जिसे देखकर प्रतीत होता है कि मृतक की निर्मम तरीके से हत्या की गई होगी।शव पृरी तरह से सड़ी अवस्था मे प्रतीत होता है।जिससे कयास लग रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही उसकी हत्या की जा चुकी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा उसके लापता होने की सूचना थाना को दी गई थी।जिसके आधार पर करवाई की जा रही थी।बुधवार को कल्याणपुर संतोषी माता मंदिर के सपीप के बगीचे से एक युवक का शव आम के पेड़ में लटका हुआ ग्रामीणों को मिला।जिसकी शिनाख्त मृतक जितेंद्र के रूप में हुई।घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।जिसे पुलिस और प्रबुद्धजनों के समझाने बुझाने के कुछ देर बाद खाली करा दिया गया।फिलहाल मृतक के पिता द्वारा पूर्व में दिए आवेदन एवं बयान को आधार मानते हुए 4-5 संदिग्धों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नही कहा जा सकता है।इसीलिए पुलिस हरेक बिंदु की बारीकी से जांच कर रही है।

इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर लाश राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर रखकर उसे पृरी तरह से कल्याणपुर चौक के निकट जाम कर दिया।जिससे बाढ़ और बख्तियारपुर की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थाना की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।इधर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह,मुखिया अरविंद कुमार जदयू नेता राणा उदय सिंह मुन्ना सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों ने प्रशासन के साथ मिलकर उचित न्याय का भरोसा पीड़ित परिवार को दिलाया।साथ ही मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने भी मौके पर पहुंच कर त्वरित करवाई का आश्वाशन दिया।तत्पश्चात करीब दो घंटे के बाद जाम समाप्त हो सका।और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
3
funny
0
angry
1
sad
2
wow
0