महापर्व छठ के मद्देनजर आरपीएफ बख्तियारपुर ने अथमलगोला स्टेशन परिसर में की शांति समिति की बैठक

प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अथमलगोला राज किशोर सिंह ने कहा कि हमलोग सारे सीविलियंस आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे।आप पीपुुल फ्रेंडली होकर काम करें।

महापर्व छठ के मद्देनजर आरपीएफ बख्तियारपुर ने अथमलगोला स्टेशन परिसर में की शांति समिति की बैठक

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--रेलवे सुरक्षा बल बख्तियारपुर के नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक लोकेश कुमार शाह,दारोगा प्रशांत कुमार ने छठ पूजा के आलोक में शनिवार को अथमलगोला रेलवे स्टेशन कैंपस में शांति समिति की बैठक की।उन्होंने कहा कि छठ पूजा में अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर हमारे रेलवे सुरक्षा बल के एक दारोगा और तीन जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे और सुबह अर्घ्य तक श्रद्धालुओं की भीड़ व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे।

उन्होंने उपस्थित लोगों से भी हर संभव सहयोग की अपील की। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अथमलगोला राज किशोर सिंह ने कहा कि हमलोग सारे सीविलियंस आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे।आप पीपुुल फ्रेंडली होकर काम करें।मौके पर प्रतिनिधियों में बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह,सरपंच हरे राम कुमार व नवीन कुमार सिंह,दुर्गा पूजा समिति के रवि सिंह, बुलबुल सिंह,यात्री संघ के निरंजन कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह,शशिकांत कुमार,अमित कुमार,मुकेश पाठक, शिक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अथमलगोला क्षेत्र के कई समाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवि उपस्थित हुए और अपना अपना सुझाव प्रकट किए। बैठक में अथमलगोला के थाना अध्यक्ष ललित विजय भी मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1