स्कुल में हिजाब पहनने से मना करने पर प्रधानाध्यापक को मिली सर कलम करने की धमकी, जमकर हंगामा

सरकारी आदेश स्कूल ड्रेस कोड को न पहनना और शिक्षकों के द्वारा निर्देश दिए जाने पर धमकी देना सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है.

स्कुल में हिजाब पहनने से मना करने पर प्रधानाध्यापक को मिली सर कलम करने की धमकी, जमकर हंगामा

शेखपुरा--बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा से सामने आ रही है, जहां एक सरकारी स्कूल में ड्रेस कोड का निर्देश देना विद्यालय के प्रधानाचार्य को मंहगा पड़ गया, प्रधानाचार्य को सर कलम करने की धमकी और गाली गलौज तक किया गया है, दरअसल जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरुआमा में पढ़ने आने वाली मुस्लिम समुदाय की छात्राओं को स्कूल ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश कुछ दिन पहले ही प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग विद्यालय पहुंच गए हेडमास्टर साहब के निर्देशों को लेकर जमकर बवाल काटा।

साथ ही हेडमास्टर साहब को सर कलम करने की धमकी तक दे डाली, बदसलूकी और गाली गलौज करते हुए विद्यालय में तालाबंदी तक की धमकी दे डाली है. इसके बाद भयभीत एचएम सत्येंद्र कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीडित हेडमास्टर ने बताया है कि सरकारी योजना से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए पैसे का आवंटन कर दिया गया, परंतु गांव की 30 से 35 मुस्लिम समुदाय की छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आ रही है. बल्कि सभी हिजाब पहन कर विद्यालय पहुंच रही हैं. जिसको लेकर जब हमने ड्रेस पहन कर स्कूल आने को कहा तो गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में स्कूल पहुंचकर सर कलम करने की धमकी दिया है. घटना के बाद बिहार सरकार और शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. ऐसे में सरकारी आदेश स्कूल ड्रेस कोड को न पहनना और शिक्षकों के द्वारा निर्देश दिए जाने पर धमकी देना सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है.


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0