पटना में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित

Celebrations held on the death anniversary of Maharana Pratap in Patna

पटना में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित

पटना-(ललन कुमार की रिपोर्ट)-चैम्बर ऑफ कॉमर्स,पटना में आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का उद्घाटन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी,राणा सिंह,बाल मुकुन्दाचार्य,रवींद्र सिंह, प्रेम शंकर सिंह चौहान इत्यादि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने मंच से तमाम क्षत्रियों को आह्वान करते हुए कहा कि आपको अपने हक़ और हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए महाराणा के विचारों का आत्म साथ करके लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने अधिकारों को हासिल करना होगा।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में क्षत्रियों की भूमिका क्या है इसको साबित करके दिखाना हमारा लक्ष्य है।जो भी राजनैतिक पार्टियों हमे गुलाम समझती है और उसको उसकी औकात बताना ही हमारा मकसद है।उक्त मौके पर बिहार क्षत्रिय एकता समिति के अध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि कुछ लोग जो हम क्षत्रियों की ताकत को कम आंकते है उन्हें इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि आनेवाले दिनों में आप हमारी ताकत और हमारी समाज की भूमिका को कम आंकने की हिमाकत न करे हम किसी का गुलाम नहीं है आनेवाले दिनों में  हम अपनी समाज के ताकत के साथ अपनी योग्यता को बिहार के राजनीतिक पटल पर सिद्ध कर देंगे।हमारे रहते हम अपने समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।और आगे की लड़ाई के लिए मैं और मेरा समाज संकल्प के साथ अपनी अधिकार पाने के लिए प्रतिबद्ध है।अंतरराष्ट्रीय समन्यवक अजय सिंह(अमेरिका) ने अपने सम्बोधन में कहा है कि बिहार में आगे की लड़ाई के लिए मैं राणा सिंह को अधिकृत करता हूँ एवं जब भी मेरी ज़रूरत होगी मैं राणा सिंह के लिए तन मन धन से समर्पित हूँ।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि हमारा समाज जग गया है और हम संगठित होकर आगे की लड़ाई के लिए तैयार है।वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहा कि आनेवाले दिनों में हमारी ताकत बिहार राजनैतिक पटल पर एक उदाहरण बनेगा।उक्त मौके पर चंद्रशेखर विचारमंच के प्रदेश संयोजक प्रेम शंकर चौहान ने कहा कि क्षत्रिय जाति नही विचारधारा है।देश इसके विचारों का अनुकरण करता है।धार बदल जाती है,तलवार बदल जाती है,जब हम क्षत्रिय करवट लेते हैं,इतिहास की रफ्तार बदल जाती है।और बिहार के राजनैतिक धार को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।वही मंच को गणेश प्रसाद सिंह,बाल मुकुन्दाचार्य जी इत्यादि ने सम्बोधित किया।समारोह का आयोजन बिहार क्षत्रिय एकता समिति ने किया एवं संयोजक श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
6
dislike
0
love
6
funny
0
angry
0
sad
2
wow
2