मुख्यमंत्री ने वज्रपात से हुई मौत पर जताया दुख, मृतक के आश्रितों को तत्काल अनुग्रह राशि देने का निर्देश , 

मुख्यमंत्री ने वज्रपात से हुई मौत पर जताया दुख, मृतक के आश्रितों को तत्काल अनुग्रह राशि देने का निर्देश , 
पटना -/कुन्दन पांडेय/- पूरे देश एक तरफ कोरोना महामारी से लड़ रहा है, तो वही मौषम की मार से किसान भी अछुते नही है। सरकार किसानों के मदद के लिए आगे भी आती है, परंतु किसान के सभी नुकशान की भरपाई करना सरकार के लिए मुश्किल ही नही नामुमकिन सा लगता है। 
आज बिहार के कई जिलों में मौषम की मार से फसल तो बर्बाद हुए ही 12 किसानों की मौत भी हो गई। मौत का कारण बज्रपात ( ठनका )है। ठनके से बिहार में हुई हादसे की बात करे, तो बिहार के छपरा में 9 , भोजपुर में 1 , और जमुई में 2 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल भी है।

बिहार केे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात (आकाशीय बिजली) से हुई मृत्यु पर दुख जताते हुुुए,  मृतकों के आश्रितों को तत्काल प्रभाव सेे चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0