आयुक्त पटना व डीएम ने किया प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर का स्थल निरीक्षण

आयुक्त पटना व डीएम ने किया प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर का स्थल निरीक्षण
आयुक्त पटना व डीएम ने किया प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर का स्थल निरीक्षण

*पच्चीस माह में बनकर तैयार हो जाएगा नया समाहरणालय भवन , एक छत के नीचे होंगे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय, *जिलेवासियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन* 

*आयुक्त ने कहाः नया समाहरणालय भवन होगा स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण ; आधुनिक एवं प्रगतिशील बिहार की छवि प्रस्तुत करेगा* 

भवन का डिजायन भूकंप-रोधी, समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पाँच फ्लोर

सोलर पैनल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से लैस रहेगा यह अत्याधुनिक भवन

*विकास के प्रति सरकार का दृष्टिकोण मानवीय एवं पर्यावरण के अनुकूल: आयुक्त* 

पटना :- आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार कुमार रवि ने कहा है कि नया समाहरणालय भवन *आधुनिक एवं प्रगतिशील बिहार* की छवि प्रस्तुत करेगा। गंगा नदी के किनारे अवस्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक *उत्कृष्ट* उदाहरण होगा। वे आज प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। आयुक्त रवि ने कहा कि *उच्च तकनीकों पर आधारित एवं अत्याधुनिक* सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा। जिलेवासियों के लिए यह *वन-स्टॉप सॉल्युशन* का काम करेगा। एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय अवस्थित रहेंगे। इससे कार्य-संस्कृति और सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी। 

आयुक्त रवि ने प्रस्तावित नए समाहरणालय स्थल पर अवस्थित विभिन्न कार्यालयों यथा कोषागार, सदर अनुमंडल एवं अभिलेखागार के स्थानांतरण के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के साथ विमर्श किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।

 विदित हो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार दिनांक 13.05.2022 को नए समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण पर रोक लगाने हेतु दायर स्पेशल लीव पेटिशन को निरस्त कर दिया गया। फलस्वरूप पटना में नया समाहरणालय भवन का निर्माण प्रशस्त हो गया है। सचिव, भवन निर्माण विभाग-सह-आयुक्त, पटना प्रमण्डल कुमार रवि ने निर्माण कार्य में संलग्न तंत्र को तुरत सक्रिय कर दिया । *उनकी उपस्थिति में आज निर्माण कार्य आरंभ हो गया* । उन्होंने भवन निर्माण विभाग के निर्माण प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को त्वरित गति से निर्माण कार्य करने का निदेश दिया है। साथ ही उन्होंने सम्बद्ध एजेंसी को भी तत्परता से कार्य करने को कहा है। 

इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के निर्माण प्रमंडल-1 द्वारा किया जा रहा है। परिसर के पूर्ण होने में 25 महीना लगेगा। एग्रीमेन्ट मूल्य 153 करोड़, 53 लाख, 14 हजार एवं 509 रुपये है। वर्तमान में यहाँ चल रहे कार्यालयों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है। 

 विदित हो कि प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर मे गंगा नदी एवं दक्षिण में गाँधी मैदान है। इसका डिजायन विद्यमान एवं आधुनिक वास्तुशैली का सरलीकृत मेल है। इसका निर्माण पीरियड शैली में किया जाएगा। मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा।समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पाँच फ्लोर होगा। सबसे ऊपरी तल पर जिला पदाधिकारी का प्रकोष्ठ रहेगा। केन्द्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- *एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक* तथा *डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस एवं बहुउपयोगी भवन ब्लॉक* रहेगा। एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा चार फ्लोर होगा। 

सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा। परिसर में एक *केन्द्रीय हरित पब्लिक प्लाजा* भी होगा। अंडरग्राउण्ड एवं खुला पार्किंग भी रहेगा। पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं हवा की सुविधा रहेगी। भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केन्द्रीकृत एयर कंडिशनर से लैस रहेगा। कैन्टीन एवं बैंक की भी सुविधा रहेगी। 

 प्रस्तावित नया समाहरणालय भवन परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं लगभग 240 बेसमेन्ट पार्किंग की सुविधा रहेगी। *सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस परिसर में उत्कृष्ट मापदण्डों का अनुपालन किया जाएगा।* सीसीटीवी सर्विलैन्स, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा तंत्र, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भूकम्प रोधी संरचना तथा *आपातकालीन* स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा से यह भवन लैस रहेगा। 200 से 225 की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। 200 लोगों के बैठने के लिए एक कॉन्फ्रेन्स रूम, 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेन्स रूम तथा 40 लोगों के लिए एक अन्य कॉन्फ्रेन्स रूम रहेगा। सभी कॉन्फ्रेन्स रूम *प्रोजेक्टर एवं ऑडियो-विजुअल प्रणाली* से सुसज्जित रहेगा। परिसर में चार *उद्यान* रहेगा जिसका कुल हरित क्षेत्र लगभग 3,484 वर्गमीटर होगा। मानदण्डों के अनुसार रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा *ऊर्जा संरक्षण हेतु* सोलर पैनल अधिष्ठापित की जाएगी। 

 *आयुक्त रवि ने कहा कि विकास के प्रति सरकार का दृष्टिकोण मानवीय एवं पर्यावरण के अनुकूल है। इस भवन के निर्माण से आम जनता को सर्वोत्तम सुविधाएँ प्राप्त होंगी।* 

 आज के इस अवसर पर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, आयुक्त के सचिव एसएम कैसर सुल्तान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्वनारायण यादव, उप निदेशक आईपीआरडी पटना प्रमंडल लोकेश कुमार झा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल-1 पवन कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0