बाढ़ एनटीपीसी के सौजन्य से बना सामूहिक शौचालय को है उद्घाटन का इंतजार।

Courtesy of barh NTPC collective toilet is awaiting inauguration

बाढ़ एनटीपीसी के सौजन्य से बना सामूहिक शौचालय को है उद्घाटन का इंतजार।

बाढ़--(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ ही कई संगठन एवं संस्थाएं प्रयासरत है।लेकिन कतिपय कारणों से हुई लापरवाही स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में अवरोध बनता नजर आ रहा है।इसका ताजा उदाहरण बाढ़ में देखने को मिल रहा है।जहां बाढ़ स्टेशन परिसर के बाहर रेलवे की सरकारी जमीन पर एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा करीब 6 माह पहले से सामूहिक शौचालय निर्माण कराया तो गया है लेकिन आज तक उसका उद्घाटन नहीं हो पाया है। जिसके चलते इलाके के लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए परेशानी हो रही है। हालांकि एक ही साथ निर्माण कार्य चलने वाला बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का सार्वजनिक शौचालय पहले ही काम करना शुरू कर दिया है स्थानीय नागरिकों ने यथाशीघ्र से चालू करवाने की मांग की है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0