साइबर अपराधी कुंदन कुमार पटना में गिरफ्तार , ATM समेत कई भारी मात्रा में अवैध दस्तावेज बरामद।

Cyber ​​criminal Kundan Kumar arrested in Patna, many illegal documents including ATM recovered.

साइबर अपराधी कुंदन कुमार पटना में गिरफ्तार , ATM समेत कई भारी मात्रा में अवैध दस्तावेज बरामद।

पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने एक साइबर अपराधी कुंदन कुमार को केंद्रीय विद्यालय के पास HDFC बैंक ATM से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार गया है। वहीं जांच  के दौरान साइबर अपराधी के पास से कई ऐसे तकनीकी समान भी बरामद हुई जो लोगो के शिकार करने में इस्तेमाल किया जाता था।


आपको बता दे कि साइबर अपराधी कुंदन कुमार नालंदा जिले के मरौराडीह का निवासी है। फ़िलहाल वह पटना के रामकृष्णानगर थाना इलाके के इलाके में किराए का फ्लैट लेकर अपने सहयोगी साइबर अपराधियों के साथ रहता था। दोनों घटनाओं को साथ मिलकर अंजाम देता था। 
पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि इसके पास से 33 अलग अलग बैंको के एटीएम कार्ड और 1 लाख कैश और कई बैंको के खाते को बरामद किया है। थाना प्रभारी मनोरंजन भारती की माने तो कुंदन कुमार साइबर अपराध का छोटी मछली है। इस सरगना चंदन कुमार नवादा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि बड़ी मछली चंदन कुमार अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस की माने तो साइबर अपराधियों का एक सक्रिय गिरोह पटना में किराये के मकान में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। 
साइबर क्राइम में होगी कमी
पत्रकार नगर थाने में बिगत 8 महीने में लगभग 7 साइबर अपराध की घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ा गया है। साइबर अपराधी से पूछताछ कर नालंदा के लिए पुलिस रवाना हो गई है।बताते चलें कि बीते दिन साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर अपर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैठक की गई। जिसमें सम्बंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए है। भौतिक अपराध के डिजिटल अपराध में बदलते स्वरूप को देखते हुए बिहार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर साइबर अपराध पर जल्द लगाम लगाने को लेकर कड़े रुख अपनाने का फैसला लिया गया है।
साइबर अपराधी के लिए है हॉट स्पॉट क्षेत्र।
इन कांडो को आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 6 जिले पटना ,नालंदा ,नवादा ,गया,जमुई और शेखपुरा साइबर अपराध का हॉट स्पॉट बन गया है ।ऐसे में साइबर अपराध पर पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम भी करेगी जिससे साइबर अपराध में कमी आ सके।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
4
angry
2
sad
0
wow
4