लॉक डाउन पर DGP सख्त, उलंघन करने वालों की 12114 गाड़ी जप्त , पुलिस ने 3 करोड़ रुपए जुर्माना भी वसूला।

लॉक डाउन पर DGP सख्त, उलंघन करने वालों की 12114 गाड़ी जप्त , पुलिस ने 3 करोड़ रुपए जुर्माना भी वसूला।
पटना-/कुन्दन पांडेय/-कोरोना संकट से समाज को सुरक्षित रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देने में जुटी प्रशासन की टीम ने लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वालों के साथ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से पूरे देश मे लॉक डाउन लगाया गया है।ताकि जनता इस महामारी की चपेट से सुरक्षित रह सके।
लेकिन पुलिस के लाख कोशिस के बाद भी लोग अलग अलग नुक्से बनाकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। 
इसी के मद्देनजर बिहार पुलिस ने सरकारी निर्देशों का उलंघन करने वालो से पूरे बिहार में गुरुवार तंक लगभग तीन करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में कानून तोड़ने वालों से वसूला चुकी है।
जबकि 570 लोगो को हिरासत में लिया गया।वहीं 764 लोगों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करने के बाद करवाई की गई। 
12114 वाहनों को भी कानून तोड़ने के जुर्म में जप्त किया गया है। 
BN24live आप लोगो से अपील करता है कि समाज के हित मे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले।भीड़ का हिस्सा न बनते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें। 

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
1
funny
0
angry
2
sad
0
wow
0