सकसोहरा थाना क्षेत्र के एन एच 30A पर वाहन से गिरकर बुजुर्ग हुआ जख्मी

विद्युत चोरी मामले में विभाग द्वारा 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी

सकसोहरा थाना क्षेत्र के एन एच 30A पर वाहन से गिरकर बुजुर्ग हुआ जख्मी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-अनुमण्डल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के एन एच 30A पर वाहन की चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय राजोराम दुर्जन चक निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया माथे में गंभीर चोट और पूरे बदन में कटे-फटे का निशान लिए परिजनों के द्वारा उसे आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वृद्ध का इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से युवक की यह हाल हुई है। जख्म भरने में समय लगेगा।
####@@##@########@@#$@#
विद्युत चोरी मामले में विभाग द्वारा 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी
बाढ़- विद्युत विभाग के द्वारा शहर के इब्राहिमपुर पंचायत में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां टोका लगाकर बिजली जलाने और मीटर से बाईपास करने के साथ-साथ विद्युत का दुरुपयोग करने वाले 10 लोगों के खिलाफ कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।विद्युत विभाग ने लाखों रुपए का विद्युत नुकसान होने का हवाला देते हुए सभी लोगों पर जुर्माना लगाया है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0