अरवल जिला परिषद कार्यालय में  जिला परिषद सदस्यों की हुई बैठक।

अरवल जिला परिषद कार्यालय में  जिला परिषद सदस्यों की हुई बैठक।

अरवल (विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)-- जिला परिषद कार्यालय में सभी जिला परिषद सदस्यों के साथ उप विकास आयुक्त राजेश कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी के नेतृत्व में शनिवार को बैठक किया गया इस बैठक को संबोधित करते हुए किरण देवी ने कहा की अनुदान की राशि 15 वें वित्त आयोग के मद से  सभी जिला परिषद सदस्य मिलकर आपस में बटवारा करने की सहमति बनी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजन कुमार के द्वारा अरवल भाग-1 में प्रसादी इंग्लिश बाजार एवं अरवल बाजार प्रांगण जर्जर स्थिति में जो दुकान है उसे पूर्ण रूप से  मरम्मती का कार्य करने का प्रस्ताव दिया गया जिसमे अरवल काजी हाउस का जमीन पर दुकान और मीटिंग हॉल बनाने का प्रस्ताव दिया गया और ग्राम पंचायत प्यारे चौक ग्राम पंचायत भदासी ग्राम पंचायत फखरपुर ग्राम पंचायत वासिल पुर ग्राम पंचायत सकरी एवं ग्राम पंचायत सोनबरसा के विभिन्न जगहों पर किसानों की समस्या के निराकरण को  लेकर बड़ी नहर सुलीश गेट एवं चेक डैम बनाने का प्रस्ताव दिया गया और शहर तेलपा काजी हाउस सुंदरीकरण का प्रस्ताव दिया गया साथ ही अरवल जिला के विभिन्न अंचलों में जिला परिषद का जो भूमिका है उसे अंचल अधिकारी के द्वारा चिन्हित कराकर जिला परिषद की भूमि को एक वायर कर भिन्न-भिन्न आय प्राप्त संबंधित योजनाओं का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया गया।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0