जाली नोट रैकेट का पर्दाफाश,प्रेम कुमार कामत गिरफ्तार।

Fake note racket expose, Prem Kumar Kamat arrested

जाली नोट रैकेट का पर्दाफाश,प्रेम कुमार कामत गिरफ्तार।

बिहार/मधुबनी में जाली नोट रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.नोट छापने की मशीन के साथ बड़े पैमाने पर जाली नोट बरामद किया गया है.एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नकली भारतीय मुद्रा के संदर्भ मे गुप्त सूचना मिली थी.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आशीष आनंद,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,झंझारपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान व छापेमारी टीम का गठन करते हूए छापेमारी की गयी.
छापेमारी के क्रम मे एक व्यक्ति को पकड़ा गया.पकड़ाये गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 2000/500/200/100 रुपया की भारतीय मुद्रा तेरह लाख नकली नोट के साथ एक मोबाईल बरामद हुआ.पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तो को ले घर पर भी छापेमारी की गई, जिसमें प्रिंटर एवं नोट रंगने मे इस्तेमाल के लिये कई रंग भी जब्त किये गये।
पूछताछ के आधार पर गिरोह का तार नेपाल से संचालित अवैध भारतीय मुद्रा तस्करों के बिंदु पर भी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद बिहार राज्य में भारतीय मुद्रा की संभवतः यह अब तक कि सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है.एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में एक अभियुक्त लौकही थाना अन्तर्गत अटरी निवासी ध्रुव कामत का पुत्र प्रेम कुमार कामत को गिरफ्तार कर लिया गया है।।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0