राहत--101लोगो की कोविड 19 संबंधी जांच में मिला एक पॉजिटिव।

राहत--101लोगो की कोविड 19 संबंधी जांच में मिला एक पॉजिटिव।

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) - अथमलगोला प्रखंड के मध्य विद्यालय करजान में पीएचसी अथमलगोला द्वारा आयोजित जांच शिविर में गुरुवार को 101 लोगो का एंटीजन किट द्वारा कोविड 19 से संबंधित जांच की गई।जिसमें से एक व्यक्ति मे कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए।संक्रमित को तत्काल चिकित्सकों ने होम कोरेंटाइन होने की सलाह दी।इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ0 पशुपति नाथ सिंह ने बताया कि संक्रमण से घबराएं नही बल्कि चिकित्सको के द्वारा दिये गए परामर्श का अनुसरण करते हुए एहतियात बरतें।इसके संक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी।वहीं जांच कार्य की मॉनिटरिंग कर रही प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय ने कहा कि जांच के प्रति लोगो मे जागरूकता आई है।जो आमजनों की सुरक्षा के हित मे है।कोरोना संक्रमण से सम्बंधित किसी तरह का लक्षण नजर आए।तो उसे हल्के में लेकर छुपाए नही।बल्कि तत्काल उसकी जांच कराए।यह आपके साथ ही समाज को भी सुरक्षित रखेगा।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0