पटना पीएनबी में हथियार के बल पर हुई 60 लाख की लूट।

60 lakh looted due to weapons in Patna PNB

पटना पीएनबी में हथियार के बल पर हुई 60 लाख की लूट।

पटना-पुलिस की सजगता को चुनौती देते हुए दुःसाहसी अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के पॉश इलाका हरनीचक मोड़ के पास पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी  कर्मचारियों को बंधक बनाकर तकरीबन 60 लाख रूपये लूट की घटना को घटित किया और फरार हो गए।पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती वाली बात यह है कि बैंक के महज 1 किलोमीटर पर बेऊर थाना मौजूद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 4:30 बजे 10 के संख्या में बैंक के अंदर दाखिल होते हैं और बैंक लूट कर फरार हो जाते हैं। बैंक बिल्कुल हीNH30 पर मौजूद है हमेशा ही वहां चहल पहल रहता है। फिर भी अपराधी आराम से बैंक लूट के चलते बनते हैं।यह घटना पटना प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़ा करती है कि पुलिस की सजगता के बाबजूद आखिर इतनी बड़ी लूट की घटना को अपराधियों ने कैसे अंजाम दिया?

What's Your Reaction?

like
1
dislike
2
love
2
funny
2
angry
1
sad
3
wow
0