नल जल के पानी मे आया कीड़ा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

Insect came in tap water, villagers demonstrated

नल जल के पानी मे आया कीड़ा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

छपरा/सारण-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)-बिहार सरकार के सात निशचय योजना में से एक नल जल योजना है। जो अभी तक पूरी तरह विफल साबित हुई है। यूं कहें कि सरकार की सात निशचय योजना धरातल पर पूरी तरह फैल है। कही टंकी नही लगा है

तो कही अभी तक पाइप ही नही पहुँचा है।कही नल जल योजना के तहत कार्य तो पूरा हो चुका है लेकिन नल से पानी नही टपक रहा है।,तो कहीं कार्य अधूरा ही पड़ा है।कहीं महीने में पाँच दिन ही पानी मिल पा रहा है। इसी तरह की एक समस्या से अमनौर हरनारायण तिवारी तोला के वार्ड नम्बर 9 की है।जी हाँ वार्ड नम्बर 9 में पीएचडी के माध्यम से नल जल योजना का कार्य पूरा तो हो गया। लेकिन इस वार्ड के लोगो को पिछले दो सप्ताह से पानी नही मिल रहा है।।नल जल का पानी अगर आता भी है तो वो गंदा है,उस पानी मे कीड़ा दिखता है।जिससे लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।वही रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर जल्द नलजल योजना का पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराने की माँग किये।वहीं वार्ड सदस्य अरुण तिवारी ने कहा कि नल जल योजना के निर्माण होने से गाँव के लोगो को पानी मिलने लगी।पर कुछ ही दिनों में पानी गंदा निकलने लगा।पानी मे कीड़ा भी मिलने लगा।इसके बाद पीएचडी विभाग को इसकी शिकायत की गई।जिसके बाद उस दिन से पानी भी नही आ रहा है और नही कोई इसकी सूधी लेने आया।इस तपती गर्मी में पानी के बिना गाव में हाहाकार मची हुई है। प्रदर्शन करने वालो में पूजन साह, वर्मा महतो,चेला तिवारी, कुंदन तिवारी, मिथलेश ओझा, उपेन्द्र तिवारी, नागेंद्र तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, अवधेश तिवारी, संजीत तिवारी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0