बाढ़ उपकारा में बंद कैदी के साथ मारपीट करने का जेल प्रबंधन पर लगाया आरोप

Jail management accused of assaulting a prisoner lodged in Barh Upkara

बाढ़ उपकारा में बंद कैदी के साथ मारपीट करने का जेल प्रबंधन पर लगाया आरोप

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--उपकारा प्रबंधन पर ही एक कैदी के पिता ने मारपीट का आरोप लगाते हुए उसकी सुरक्षा हेतु व्यवहार न्यायालय,बाढ़ में अर्जी देकर गुहार लगाई है।

ज्ञात हो कि बाढ़ उपकारा मे वर्ष 2013 के पंडारक कांड संख्या 504/13 के एक मामले में पंकज कुमार उर्फ  बटोरन पासवान सजा काट रहा है।जिसके पिता रामप्रवेश पासवान द्वारा बाढ़ न्यायालय में दी गई अर्जी के अनुसार जब वह अपने पुत्र बटोरन से मुलाकात करने के लिए बाढ़ जेल गेट पर पहुंचा तो पहले तो ड्यूटी में तैनात सिपाही ने गाली गलौज की और बाद में जेल उपाधीक्षक के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। उनके पुत्र को टारगेट करके अक्सर मारपीट की घटना को जेल के भीतर अंजाम दिया जा रहा है। जिससे उसकी जान को खतरा भी है।इस बाबत न्यायालय में में फरियाद लगाया हूं।ताकि जांचोपरांत मेरे पुत्र के साथ न्याय हो सके।

इस बाबत जब जेल उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने रामप्रवेश पासवान के बातों को निराधार बताते हुए इस तरह की कोई बात नहीं होने की बात कही गई है जेल प्रबंधन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोविड-19 को लेकर भले ही जेल से कुछ कैदियों को मसौढ़ी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है पहले भी शिफ्ट किया गया था और आज मंगलवार के दिन भी 30 कैदियों को शिफ्ट किया गया है विधि व्यवस्था बनाए रखने के चलते लोग तरह-तरह के आरोप लगाया करते हैं जोकि बेबुनियाद है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0