पंचायत समिति सदस्य के नेतृत्व में करजान पंचायत हुआ सेनेटाइज्ड

पंचायत समिति सदस्य के नेतृत्व में करजान पंचायत हुआ सेनेटाइज्ड

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-अथमलगोला प्रखंड के करजान पंचायत समिति सदस्य अभिलाष कुमार के नेतृत्व में दर्जनों उत्साही ग्रामीण युवाओं की टीम ने पटना से आये विशेषज्ञों के सहयोग से पंचायत की हर गली और मकान के आसपास दवा का छिड़काव करवाया।उनके इस कदम को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सराहनीय बताया।

इस बाबत जानकारी देते हुए अभिलाष कुमार ने बताया कि हमारे लिए जनता की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।उनके बीच लॉक डाउन पार्ट- 01 से ही जरूरत के अनुसार ब्लीचिंग,मास्क एवं साबुन का वितरण किया जा रहा है।साथ ही सामाजिक दूरी हेतु जागरूकता भी फैलाई जा रही है।इसीलिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

विशेष आवश्यकतानुसार ही घर से निकलें।क्योंकि आपके सुराखित रहने से ही समाज सुरक्षित रह सकता है।उन्होंने कहा कि यह भीषण आपदा की घड़ी है।इस लिहाजन जरुतमंदों की मदद कर मानवता की मिसाल बने।सेनेटाइज्ड के कार्य मे धर्मेंद्र कुमार, किशोर कुमार,राकेश कुमार,नीटू सिंह,राजा सूरज, सहित दर्जनों युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना पूर्ण सहयोग दिया।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
1