उधार नही देने पर लफंगो ने लगाई दुकान में आग

Lafango set fire to shop for not lending

उधार नही देने पर लफंगो ने लगाई  दुकान में आग
उधार नही देने पर लफंगो ने लगाई  दुकान में आग

बाढ़ - संजीव कुमार सिन्हा/प्रिया सिंह/पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी। जिहा यह खबर उसी प्रकार का जिस प्रकार समाज का एक लोकाकित कहावत है, की आगे बढ़ने पर पैर खीचने वाली। यह कहावत जिस तरह समाज के आम प्रताड़ित लोगो के मुख से सुनते है।

ताजा मामला बाढ़ अनुमंडल के NTPC थाना क्षेत्र के परसावाँ गांव का है, जहाँ बीती रात आसामाजिक लफ़गो ने एक दुकान (लकड़ी से बना दुकान,गुमटी,)में आग लगा दिया। 
सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुचे दुकानदार अबोध कुमार सिंह अपनी बर्बादी देख अपनी बदकिस्तमी पर रो पड़े। और फिर अपनी आपबीती सुनाई , दुकानदार की माने तो करीब 80 -90 हजार का पूँजी लगाकर वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एक महीने पहले ही दुकान खोले थे।दुकानदार ने यह भी बताया कि 15 दिन पहले भी आग लगने का प्रयास किया गया था।परंतु वह कामयाब नही हो सका।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची स्थानिय पुलिस ने दो बिन्दुओ पर जाँच शुरू कर दी है। ( A )उधार को लेकर मतभेद ( B ) आपसी विवाद या जलनसिलता का भाव।
BN24Live की राय
भारत के लोग बेरोजगारी की बात करते है। हम मानते है कि भारत मे बेरोजगारी है,लेकिन जो बेरोजगार अपनी रोजगार शुरू करते है, इस तरह के आसामाजिक लफ़गो को क्या बेरोजगार करने का अधिकार है, नही तो प्रसाशन इस तरह के लफ़गो पर करवाई करे। इस समस्या का समाधान करवाई मात्र यह कह देने से नही होगा, कि उधार नहीं देने पर यह घटना हुई होगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
3
wow
0